मनी इन द बैंक में रोमन रेंस का सामना जिंदर महल के खिलाफ होने वाला है। लेकिन उससे पहले भारतीय मूल के मॉर्डन डे महाराजा रोमन रेंक को धमकी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस और जिंदर महल की स्टोरीलाइन को फैंस के सामने लाया गया था। अब मनी इन द बैंक पीपीवी में ये दोनों भिड़ने वाले हैं।
मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई मैच चल रहा था लेकिन रेंस की जीत में जिंदर महल ने दखल दी और कहानी का आगाज किया। उसके बाद रोमन रेंस ने जिंदर की बहुत बुरी तरह से पिटाई की। जिसके कारण जिंदर महल अपने क्वालीफाई मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। रोमन रेंस ने स्टील चेयर से लेकर एक जबरदस्त स्पीयर मारा था जिसमें जिंदर दीवार तोड़कर दूसरी तरह जा गिरे थे।
वहीं कुछ हफ्तों से जिंदर महल का कहानी को सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ दिखाया जा रहा है। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस पर जिंदर और इलायस ने अटैक किया जिसके कारण रोमन उन्हें बचाने आए थे। वहीं अब मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले जिंदर महल ने एक बार फिर से रोमन रेंस को ललकारा है। अब फैंस को मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस इस चैलेंज का क्या जवाब देते है ये देखना दिलचस्प होगा।
Time has come for The #BigDog to be tamed. This Monday on #Raw. @WWERomanReigns #WWEJackson pic.twitter.com/QuiVIUNkUG
— The Maharaja (@JinderMahal) June 9, 2018
पिछले हफ्ते की रॉ में जिंदर महल और रोमन रेंस का बैकस्टेज इंटरव्यू चल रहा था जिसमें दोनों ने एक दूसरे को बुरा भला कहा लेकिन रोमन रेंस ने जिंदर महल पर अटैक करने की कोई कसर नहीं छोड़ी औसर बैकस्टेज ही मॉर्डन डे महाराजा की धुनाई कर दी। मनी इन द बैंक पीपीवी 17 जून (भारत 18 जून) को होने वाली है। अब देखना होगा कि इन दोनों के मुकाबले में जीत किसकी होती है।
0 Comments