5 सुपरस्टार्स जो एजे स्टाइल्स के लिए 'ड्रीम' प्रतिद्वंदी होंगे

2016 में WWE के साथ जुड़ने वाले एजे स्टाइल्स ने अपने 2 साल के करियर में कुछ बेहद अद्भुत मुकाबले लड़े हैं, उनके कुछ बेहतरीन प्रतिद्वंदियों में जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवंस, शेन मैकमैहन, जिंदर महल और फिन बैलर शामिल हैं।

इस आर्टिकल में हम उन 5 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अगर WWE में स्टाइल्स के साथ मैच लड़ें तो धमाल ही होगा:

#1 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस की रैसलिंग स्टाइल और तकनीक के साथ साथ फैंस के बीच पॉपुलैरिटी काफी अच्छी है और अगर स्टाइल्स की पेले किक, स्टाइल्स क्लैश, 450 स्प्लैश और फिनॉमिनल फोरआर्म का मुकाबला रॉलिंस की एन्ज़ुईगिरी, रिपकोर्ड नी, फ्रॉग स्प्लैश और कर्ब स्टॉम्प से होगा तो ये मैच बेमिसाल होगा, और फैंस को काफी आनंद आएगा।

#2 डेनियल ब्रायन

इन दोनों के बीच मैच में क्या होगा इसका उदाहरण हमें स्मैकडाउन लाइव के एक मैच में देखने को मिला था लेकिन उस मैच में कोई विजेता नहीं था इसलिए ये कहा ही नहीं जा सकता कि कौन बेहतर है।

डेनियल ब्रायन की टेक्निकल रैसलिंग स्किल्स का सामना जब स्टाइल्स के फ़ास्ट मूव्स से होगा तो मैच देखने लायक होगा।

#3 जॉनी गार्गानो

जॉनी गार्गानो के रैसलिंग स्टाइल ने उन्हें NXT में काफी अच्छी पहचान दी है, और ये बात भी सही है कि उनकी स्टाइल्स के साथ फाइट लोगों का मनोरंजन करेगी, इसलिए अगर ये दोनों एक साथ आते हैं और दोनों के बीच मैच होता है तो ये फैंस का ख़ासा मनोरंजन होगा।

#4 कैनी ओमेगा

इन दोनों रैसलर्स के बीच लम्बा इतिहास है और न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में स्टाइल्स बुलेट क्लब के लीडर थे, जिसे खत्म कर कैनी ओमेगा ने अपने दौर की शुरुआत की थी।

इस समय ये दोनों रैसलर्स अपने प्राइम में हैं, और फैंस इनके बीच एक मैच देखना चाहते हैं जो ज़रूर हो सकता है क्योंकि जनवरी 2019 में ओमेगा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है, और अगर वो उसके बाद स्टाइल्स से लड़ें तो इनके बीच एक मैच को देखने के लिए फैंस उत्साहित रहेंगे।

#5 रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो, WWE से कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं और वह इस मैच को लेकर संभावनाएं भी जता चुके हैं। दोनों हाई-फ्लायर्स कब लड़ेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन ये चाहे जब भी लड़ें, फैंस को अच्छा ही मैच देखने को मिलेगा।

लेखक: मयंक जैन; अनुवादक: अमित शुक्ला

Post a Comment

0 Comments