5 रैसलर्स जो WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफल हो सकते हैं

प्रोफेशनल रैसलिंग करना कोई आसान काम नहीं है। हर रैसलर का सपना होता है कि वह प्रोफेशनल रैसलिंग करें और खास तौर पर WWE जैसे बड़ी कंपनी में अपनी जगह बनाए। WWE में आकर रैसलर्स न केवल अपने सपने को पूरा कर पाते बल्कि उन्हें यहां से पूरी दुनिया में पॉपुलरिटी भी मिलती है।

कुछ रैसलर्स ऐसे थे जिन्हें शायद कोई जानता भी नहीं था लेकिन WWE में आने के बाद वह पूरी तरह बदल गए। एक रैसलर से वह सुपरस्टार्स बन गए और पूरी दुनिया उन्हें WWE के बड़े सुपरस्टार्स के रूप में जानती है। हालांकि कुछ रैसलर्स ऐसे हैं जिनको देखकर लगता है कि WWE उनके लिए सही जगह नहीं है क्योंकि जितनी सफलता की उम्मीद फैंस को उनसे थी उतनी सफलता उन्हें मिली नहीं।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 रैसलर्स की जो अगर WWE छोड़कर किसी अन्य रैसलिंग कंपनी में जाएं तो वह वहां ज्यादा सफल हो सकते हैं।


चैड गेबल

Chad Gable

चैड गेबल जब तक जेसन जॉर्डन के साथ टैग टीम पार्टनर के रूप में थे तब तक उन्हें एक टैलेंटेड बेबीफेस के रूप में माना जाता था। लेकिन जैसे ही जेसन को रॉ में सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में पुश मिला उसके बाद से चैड के लिए WWE में कुछ भी सही नहीं रहा।

उनकी स्टोरीलाइन देखकर यह कहा जा सकता है कि वह WWE दिशाहीन हो गए हैं। हमारे ख्याल से अगर चैड WWE छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपना हाथ आजमाते हैं तो वह WWE के मुकाबले वहां ज्यादा सफल हो सकते हैं।

जिंदर महल

Jinder Mahal

यह कहना गलत नहीं होगा कि जिंदर महल को कंपनी में टॉप स्थान मिलना काफी मुश्किल है। इसके अलावा फैंस भी इस मामले में उनका समर्थन करते नज़र नहीं आ रहे हैं। भले ही उन्होंने रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा को मात दी हो लेकिन टॉप पर आने के लिए यह नाकाफी है।

ऐसा नहीं है कि जिंदर महल की रिंग स्किल खराब है या फिर वह माइक पर कमजोर हैं लेकिन बावजूद WWE में उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जहां उन्हें होना चाहिए था। हमारे ख्याल से इंडिपेंडेंट सर्किट पर वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर सकेंगे।

मोजो राउली

Mojo Rawley

WWE ने मोजो राउली को पुश देने के लिए कई तरीकों को इस्तेमाल किया। इसमें कोई शक नहीं है कि मोजो राउली एक टैलेंटेड परफॉर्मर हैं और उन्होंने रिंग में इस बात को साबित भी किया है।

हालांकि WWE में वह अभी एक अच्छी स्टोरलीइन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद से राउली को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है ऐसे में हमारे ख्याल से उनके लिए WWE से बेहतर इंडिपेंडेंट सर्किट अच्छा विकल्प हो सकता है।

टाय डिलिंजर

Tye Dillinger

5 साल NXT में बिताने के बाद WWE ने पिछले साल रॉयल रंबल पर टाय डिलिंजर को मेन रोस्टर में डेब्यू करने का मौका दिया था। डेब्यू के बाद ऐसा लगा था जैसे वह NXT में मिली सफलता को यहां भी दोहराएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।

वर्तमान में टाय डिलिंजर लोवर मिडिल कार्ड रैसलर के रूप में हैं जिन्हें मुश्किल से ही स्टोरीलाइन में शामिल होने का मौका मिलता है। हमारे ख्याल से उनके लिए WWE सही स्थान नहीं है।

डॉल्फ ज़िगलर

Dolph Ziggler

डॉल्फ ज़िगलर ऐसे रैसलर हैं जो रिंग में तो काफी शानदार है साथ ही माइक पर काफी शानदार हैं, बावजूद इसके वह अभी भी WWE में अपनी जगह टॉप स्टार के रूप में नहीं बना सके हैं।

समरस्लैम के बाद ऐसी अफवाहे सामने आ रही है कि डॉल्फ ज़िगलर ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। हमारे ख्याल से डॉल्फ यह अच्छी तरह से समझते हैं कि अब उन्हें WWE छोड़ दूसरे रैसलिंग प्रोमोशन में जाने की जरूरत है।

लेखक: निखिल चौहान, अनुवाद: अंकित कुमार

Post a Comment

0 Comments