भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। जीत के लिए 521 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन तीसरे ही ओवर में 317 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाये थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 161 रन बनाकर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया था।
चौथे दिन के स्कोर 311/9 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 104.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन (11) को आउट करके भारत को जीत दिलाई। आदिल राशिद 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाये, वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच में 200 (97 और 103) को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कोहली के अलावा भारत की तरफ से इस मैच में हार्दिक पांड्या (6 विकेट एवं 70 रन) ने भी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम जहाँ एक और जीत के साथ सीरीज को बराबर करवाने की कोशिश करेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस करारे हार के उबरकर सीरीज में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 329 एवं 352/7
इंग्लैंड: 161 एवं 317
India win the 3rd Test by 203 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/YkNJjsGRlQ
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
India win the third Test. Our lead in the series is reduced to 2-1.
Scorecard/Videos: https://t.co/l2oC0awJOy#ENGvIND pic.twitter.com/pqjffsLXtF
— England Cricket (@englandcricket) August 22, 2018
That didn't take long! After 10 minutes and 17 balls, James Anderson edges Ravichandran Ashwin to slip, and India win by 203 runs. What an all-round performance from them in this Test! #ENGvIND SCORE ➡️ https://t.co/3x88SzxNtJ pic.twitter.com/hrHpJRukgZ
— ICC (@ICC) August 22, 2018
0 Comments